expr:class='data:blog.pageType'>

Header Ads Widget

रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन 6550mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया | ये डायमेंसिटी 8400-अल्ट्रा चिपसेट वाला दुनिया का पहला फोन हैं , 50MP कैमरा भी मिलेगा




टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने अपनी होम मार्केट चीन में रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को भारत में पोको X7 प्रो नाम से बेचा जाएगा। रेडमी टर्बो 4 स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8400-अल्ट्रा चिपसेट वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसमें पावर बैकअप के लिए 6550mAh बैटरी दी गई है। वहीं, 50MP का प्राइमरी कैमरा और 16GB रैम भी मिलती है।

रेडमी टर्बो 4 को चीन में चार वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत करीब 23,490 रुपए है, जो 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वाले टॉप वैरिएंट में 29,370 रुपए तक जाती है। फोन में क्लाउड वाइट, लाइट सी ब्लू और शेडो ब्लैक कलर ऑप्शन मिलते हैं।

गेमिंग के लिए मोबाइल में 5000mm² स्टेनलेस स्टील VC कूलिंग और अल्ट्रा-थिन 3D आइसलूप सिस्टम लगाया गया है। फोन को प्लास्टिक फ्रेम के साथ मैटल बॉडी पर बनाया गया है। इसमें टेक्सचर्ड और ग्लास दिया गया है। यह मोबाइल IP66 + IP68 + IP69 सर्टिफाइड है, जो इसे डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ बनाता है।

रेडमी टर्बो 4 : स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : रेडमी टर्बो 4 में 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की 1.5K डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन OLED पैनल पर बनी है, जो 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसकी PWM डिमिंग 1920हर्ट्ज और पीक ब्राइटनेस 3200निट्स है। सेफ्टी के लिए डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 7i से प्रोटेक्ट किया गया है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रेडमी टर्बो 4 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 50 मेगापिक्सल सोनी LTY-600 प्राइमरी सेंसर है, जो OIS व EIS सपोर्ट करता है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल OV20B कैमरा सपोर्ट करता है।

परफॉर्मेंस : रेडमी टर्बो 4 एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाईपर ऑपरेटिंग सिस्टम 2 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए मोबाइल में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। यह 8-कोर प्रोसेसर 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-G720 MC6 GPU दिया गया है।

मेमोरी : रेडमी टर्बो 4 फोन LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक पर काम करता है। इसमें दो रैम- 12जीबी और 16जीबी का ऑप्शन मिलता है, जबकि स्टोरेज के लिए 256जीबी और 512जीबी मैमोरी का ऑप्शन मिलेगा, जिसे SD कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए फोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 6550mAh की बैटरी दी गई है। यह कार्बन-सिलिकॉन बैटरी है। कंपनी के अनुसार यह -35°C तापमान में भी ड्यूरेबल रहती है। इसे 45 मिनिट में 100% चार्ज किया जा सकता है।


Post a Comment

0 Comments